देश की टेस्टिंग क्षमता 25 लाख से बढ़ाकर 45 लाख की जाएगी : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
NDTV India
फिलहाल देश की टेस्टिंग की क्षमता 25 लाख(13 लाख RTPCR और RAT 12 लाख) है, जिसे बढ़ाकर 45 लाख (RTPCR 18 लाख और RAT 27 लाख) करने की योजना है. बैठक में बताया गया कि Remdesivir का प्रोडक्शन तीन गुना हुआ है. जिसे 39 लाख Vial प्रति माह से बढ़ाकर 118 लाख Vial प्रति माह किया गया है.
कोविड-19 को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में हुई. बैठक में बताया गया कि केंद्र ने राज्यों को लगभग 423 लाख N95 MASK, 176.91 लाख PPE KIT, 52.65 लाख Remdesivir इंजेक्शन और 45066 वेंटिलेटर दिए हैं. INSACOG (द इंडियन सार्स-co-2 जेनोमिक consortia) में अब कुल 27 लैब होंगे. इससे पहले INSACOG में 10 लैब थे. ग्रामीण इलाकों में मोबाइल RTPCR वैन और RAT (रैपिड एंटीजन टेस्ट) की संख्या बढ़ाई जाएगी. फिलहाल देश की टेस्टिंग की क्षमता 25 लाख(13 लाख RTPCR और RAT 12 लाख) है, जिसे बढ़ाकर 45 लाख (RTPCR 18 लाख और RAT 27 लाख) करने की योजना है.More Related News