देश की 'अल्पसंख्यक विरोधी' छवि बनती तो भारतीय कंपनियों को हो सकता है नुकसान, RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम की चेतावनी
ABP News
Former RBI Governor Raghuram Rajan: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि हो सकता है कि निवेशक आपको एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में न देखें.
Former RBI Governor Raghuram Rajan: भारत में पिछले दिनों कई राज्यों में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को देश को आगाह किया है. रघुराम राजन ने कहा कि दुनिया में देश की बन रही 'अल्पसंख्यक विरोधी' छवि भारतीय प्रोडक्ट्स के लिए बाजार को नुकसान पहुंचा सकती है.
उन्होंने कहा कि भारत का ऐसा इमेज बनने के चलते विदेशी सरकारें राष्ट्र पर भरोसा करने में हिचकिचा सकती है. हो सकता है कि निवेशक आपको एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में न देखें. RBI के पूर्व गवर्नर की इस टिप्पणी से एक दिन पहले ही दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एक मस्जिद के पास बुलडोजर ने कई अस्थायी संरचनाओं को तोड़ दिया गया था.