देश किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा : चीन के साथ तनाव पर बोले जनरल बिपिन रावत
NDTV India
Ladakh Border Dispute : पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग के शेष संघर्ष वाले क्षेत्रों में सैनिकों के पीछे हटने के लिए भारत (India) और चीन (China) के बीच सैन्य वार्ता के नवीनतम दौर में चीनी पक्ष ने इस मुद्दे पर अपने रूख में कोई लचीलापन नहीं दिखाया.
चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध का इशारा देते हुए गुरुवार को कहा कि भारत उत्तरी सीमाओं पर यथास्थिति को बदलने की कोशिशों को रोकने के लिए मजबूती से खड़ा है. भारत ने साबित कर दिया कि वह किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा.जनरल रावत ने दिल्ली ‘रायसीना डॉयलॉग' में कहा कि चीन ने सोचा था कि वह थोड़ी सी ताकत दिखाकर अपनी मांगें मनवाने के लिए दूसरे देशों को मजबूर करने में सफल रहेगा, क्योंकि उसके पास टेक्नोलॉजी के कारण से बेहतर सेनाएं हैं.More Related News