
देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में Paytm! 22,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, आज होगी बैठक
Zee News
Paytm देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक इस IPO के लिए प्रक्रिया अगले महीने जून या जुलाई में शुरू की जा सकती है.
नई दिल्ली: Paytm देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में है. Bloomberg में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी दिग्गज Paytm इस साल नवंबर में अपना IPO लेकर आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक इस IPO के लिए प्रक्रिया अगले महीने जून या जुलाई में शुरू की जा सकती है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm का ये IPO करीब 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 22,000 करोड़ रुपये का होगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक IPO को मंजूरी देने के लिए Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 28 मई यानी आज एक बैठक करेंगे. इस IPO के जरिये Paytm ने अपना वैल्यूएशन 1.80 लाख करोड़ रुपये से 2.20 लाख करोड़ रुपये के बीच करने का लक्ष्य तय किया है.More Related News