‘देश का अगला प्रधानमंत्री संजीव कुमार सिंह’, पटना में लगे पोस्टर पर RJD ने साधा निशाना, जानें पूरा मामला
ABP News
Bihar Politics: पटना में लगाए गए पोस्टर में लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र किया गया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने संजीव कुमार सिंह पर निशाना साधा है.
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र किया गया है. खास बात यह है कि इस होर्डिंग में संजीव कुमार सिंह को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है. पटना में लगे इस पोस्टर को लेकर बिहार में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने संजीव कुमार सिंह पर निशाना साधा है.
शिवानंद ने कहा कि होर्डिंग से यही निष्कर्ष निकलता है कि संजीव आत्मप्रचार के भूखे और मानसिक रोग के शिकार व्यक्ति हैं. संजीव कुमार ने ही आरोप लगाया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में इनको उम्मीदवार बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये लिए गए. रुपया लेने का आरोप इन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) समेत अन्य लोगों पर लगाया है.