देशमुख मामले में जांच अधिकारी की रिपोर्ट रद्द करने के आरोपों पर CBI ने दी सफाई
NDTV India
बता दें कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने जांच अधिकारी की रिपोर्ट को ‘‘रद्द करने’’ की सीबीआई की साजिश की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘‘इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तत्काल इस्तीफा दे देना
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मामले में जांच अधिकारी की रिपोर्ट सीबीआई द्वारा रद्द किये जाने के आरोपों को लेकर सीबीआई ने सफाई दी है और कहा है कि जांच जारी है. इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि सीबीआई के जांच अधिकारी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के आरोपों में उनकी कोई भूमिका नहीं पायी और उन्होंने जांच बंद कर दी थी लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने एक ‘‘साजिश'' के तहत रिपोर्ट ‘‘रद्द'' कर दी. देशमुख पर ये आरोप मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने लगाए हैं.More Related News