!['देशमुख ने वाजे से 1700 पब से 3-3 लाख वसूलने को कहा', अब सामने आई परमबीर-ACP की चैट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202103/mh_politics-sixteen_nine.png)
'देशमुख ने वाजे से 1700 पब से 3-3 लाख वसूलने को कहा', अब सामने आई परमबीर-ACP की चैट
AajTak
परमबीर ने CM को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से कहा था कि मुंबई के करीब 1750 बार आदि संस्थानों से करीब 50 करोड़ रुपए कलेक्ट किए जाएं. पत्र में लगाए गए अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए परमबीर ने अपनी और एक तीसरे बड़े अधिकारी की चैट जारी की है.
एंटीलिया और सचिन वाजे मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया है, जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में बवंडर खड़ा कर दिया है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें, पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (जोकि एंटीलिया मामले में प्रमुख आरोपी हैं) ने बताया था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उनसे हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली करके देने के लिए कहा था. परमबीर ने अपने पत्र में लिखा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से कहा था कि मुंबई के करीब 1700 बार आदि संस्थानों से हर महीने 3-3 लाख की वसूली की जाए, इससे करीब 50 करोड़ रुपए कलेक्ट किए जा सकते हैं. बाकी पैसे अन्य रास्तों से इकट्ठे कर लिए जाएं. पत्र में लगाए गए अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर ने (जिन्हें कि हाल ही में उनके पद से हटाया गया था) अब, उनकी और एक तीसरे बड़े अधिकारी की चैट जारी की है. जिसमें परमबीर और तीसरे अधिकारी- सोशल सर्विस ब्रांच के ACP संजय पाटिल की बातचीत है.![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.