
देशभर में लॉन्च हो रही है SpiceJet की 16 नई उड़ानें, देखें रूट डिटेल; अब आपके शहर से उड़ेंगी फ्लाइट
Zee News
देश भर में SpiceJet की 16 नई उड़ानें लॉन्च हो रही है. इसी के साथ अब हवाई यात्रा और भी आसान हो जाएगी. देखें रूट्स डिटेल.
नई दिल्ली: SpiceJet new flight: अब हवाई यात्रा और भी आसान होगा. दअरसल, विमानन कंपनी SpiceJet देशभर में 16 नई उड़ानें शुरू करेगी. जिसमें गुजरात के भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें भी शामिल हैं. इसके अलावा 10 और उड़ानें भी शुरू होंगी जो ग्वालियर को जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर) को मुंबई, बेलागवी को दिल्ली और विशाखापत्तनम को बेंगलुरु से जोड़ेगी. दिल्ली-जम्मू के बीच एक अतिरिक्त उड़ान भी जोड़ी जायेगी. कंपनी ने कहा कि वह अपने घरेलू नेटवर्क में भावनगर (गुजरात) को जोड़ने सहित 16 नई उड़ानें शुरू करेगी. भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें 20 अगस्त से शुरू होंगी.More Related News