
देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में फिर गिरावट, 17 जुलाई से नहीं बढ़े दाम
NDTV India
पिछले हफ्ते 4 बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती की गई थी जससे ईंधन की प्रति लीटर कीमत 80 तक गिरी थी. जानें सभी महानगरों में ईंधन की मौजूदा कीमतें?
राज्य संचालित ईंधन विक्रेता कंपनियों ने मंगलवार को देशभर में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती की है. इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 15 पैसा प्रति लीटर कम किए गए हैं, वहीं डीज़ल की कीमतों में 16 पैसा प्रति लीटर गिरावट दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते 4 बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती की गई थी जससे ईंधन की प्रति लीटर कीमत 80 तक गिरी थी. दिल्ली में 15 पैसा गिरकर आज पेट्रोल रु 101.49 प्रति लीटर पर पहुंचा है, वहीं प्रति लीटर डीज़ल रु 88.92 पर आ गया है. शहर पेट्रोल डीज़ल मुंबई रु 107.52 रु 96.48 दिल्ली रु 101.49 रु 88.92 कोलकाता रु 101.82 रु 91.98 चेन्नई रु 99.20 रु 93.52 हैदराबाद रु 105.54 रु 96.99 बेंगलुरु रु 104.98 रु 94.34More Related News