
देशभर में किसान महापंचायतें कर रहे राकेश टिकैत ने कहा - फिर दिल्ली में घुसना होगा, बैरिकेड तोड़ने होंगे
NDTV India
जयपुर में मंगलवार को किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों को जाति-धर्म में बांटा लेकिन अब अन्नदाता बंटने वाले नहीं हैं.
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को 100 से ज्यादा वक्त बीत गया है. सरकार और किसानों के बीच कोई भी रास्ता निकलता हुआ नहीं दिख रहा है. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि फिर से दिल्ली में घुसना होगा. बुधवार को राकेश टिकैट ने ट्वीट किया, 'किसानों को फिर दिल्ली में घुसना होगा और बैरिकेड तोड़ने होंगे.' बता दें, राकेश टिकैत पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में किसान महापंचायत कर रहे हैं.More Related News