देवेंद्र फडणवीस ने कहा- शिवसेना और बीजेपी दुश्मन नहीं, हालात के हिसाब से उचित फैसला लिया जाएगा
ABP News
फडणवीस ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महाराष्ट्र में विभिन्न मामलों की जांच कर रही हैं और उन पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है.
मुंबई: भारती जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम दुश्मन नही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई अगर-मगर नहीं होता. दरअसल फडणवीस से पूर्व सहयोगी शिवसेना के साथ फिर से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर उन्होंने ये बात कही. यह पूछे जाने पर कि क्या दो पूर्व सहयोगियों के फिर से एक साथ आने की संभावना है, फडणवीस ने कहा कि स्थिति के आधार पर ‘उचित निर्णय’ किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हालिया बैठक और बीजेपी और शिवसेना के फिर से एक साथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘राजनीति में कोई ‘अगर-मगर’ नहीं होता है. परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं.’’More Related News