
देवेंद्र फडणवीस की चिट्ठी पर गवर्नर ने उद्धव ठाकरे से मांगा जवाब, NCP नेता बोले- 'हमें पाठ न पढ़ाएं'
NDTV India
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीनों मुद्दों को अहम बताते हुए उस पर उचित कदम उठाने और उन्हें सूचित करने के लिए लिखा है. राज्यपाल के इस पत्र पर महाविकास अघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि राजभवन राजनीतिक अड्डा बन चुका है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने पूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) के एक खत को आधार बनाकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackrey) को पत्र लिखा है और पूछा है कि फडणवीस की 23 जून की चिट्ठी में उठाए गए तीन मुद्दों पर क्या हुआ, उसकी रिपोर्ट राजभवन को दें.More Related News