
देवास में आधार कार्ड नहीं दिखाया तो सड़क पर कर दी टोस्ट बेचने वाले मुस्लिम की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
NDTV India
45 साल के जहीर खान ने अपनी शिकायत में कहा कि मैं खड़ा था दोनों आरोपी आए और बोला आधार कार्ड दिखाओ, मेरे पास आधार नहीं था तो पैसे मांगने लगे, 700 रुपये छीन लिए, शराब-मुर्गे कि लिए ... एक ने बेल्ट से मारा, दूसरे ने लकड़ी उठाई और मारने लगे, बाद में गांववाले आए तो उन्होंने कहा कि इसे मार डालोगे क्या, तब वो भाग गए.
इंदौर में चूड़ी बेचने वाले एक शख्स की पिटाई का मामला अभी थमा भी नहीं था कि देवास जिले के हाटपीपल्या थाने में सड़क पर टोस्ट बेचने वाले एक मुस्लिम शख्स की कथित तौर पर सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह अपनी पहचान साबित करने के लिए उन्हें आधार कार्ड नहीं दिखा सका. 45 साल के जहीर खान ने अपनी शिकायत में कहा कि मैं खड़ा था दोनों आरोपी आए और बोला आधार कार्ड दिखाओ, मेरे पास आधार नहीं था तो पैसे मांगने लगे, 700 रुपये छीन लिए, शराब-मुर्गे कि लिए ... एक ने बेल्ट से मारा, दूसरे ने लकड़ी उठाई और मारने लगे, बाद में गांववाले आए तो उन्होंने कहा कि इसे मार डालोगे क्या, तब वो भाग गए. मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी, मैं उन्हें जानता भी नहीं था.More Related News