
देवांगना, नताशा, आसिफ़ जेल से निकल कर क्या बोले?
BBC
देवांगना कलिता, नताशा नरवाल और आसिफ इकबाल तन्हा इन तीन छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दे दी.
देवांगना कलिता, नताशा नरवाल और आसिफ इकबाल तन्हा इन तीन छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दे दी. इन तीनों ही छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम संबंधी कानून यूएपीए के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे. दिल्ली दंगों से जुड़ी पुलिस की चार्जशीट में इन पर साजिश के आरोप लगाए गए थे. महीनों जेल में रहने के बाद ये तीनों ही छात्र जब बाहर आए तो उनके साथ बीबीसी संवाददाता कीर्ति दूबे ने ख़ास बातचीत की. वीडियो एडिटिंगः पीयूष नागपाल (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News