देवस्थानम बोर्ड पर सीएम धामी का बड़ा एलान, हाई पावर कमेटी करेगी मामले का समाधान
ABP News
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड पर कहा कि फिलहाल बोर्ड को स्थगित किया है. इस पूरे मामले पर हाई पावर कमेटी का गठन किया है जो सबसे बात करके फैसला लेगी.
Pushkar Singh Dhami on Devasthanam Board: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारी से बात की. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के अलावा सीएम धामी ने प्रभारी दुष्यंत गौतम और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की. पुष्कर सिंह धामी ने अपने राजनीतिक गुरु और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से भी मुलाकात की. राज्य की योजनाओं को लेकर चर्चासीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान टनकपुर से बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे की बात कही जिससे इस मार्ग पर रेल लाइन बिछ सके. सीएम ने कुमाऊं मंडल में एम्स खोलने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने सीमांत क्षेत्रों के मुद्दे को लेकर भी बात की. सीएम ने गृहमंत्री से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति का अनुरोध किया और इसके लिए देहरादून में जमीन देने की बात भी कही. वहीं, दूसरी ओर सीएम धामी की जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लखवाड़ बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना में केंद्रीय सहायता और किसाऊ परियोजना को लेकर बात हुई.More Related News