
देवस्थानम बोर्ड ने बढ़ाई उत्तराखंड सरकार की टेंशन, कल देहरादून में होगी बड़ी बैठक
ABP News
उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच कल एक बड़ी बैठक देहरादून में होगी उसके बाद तय होगा कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार क्या निर्णय लेती है.
Protest Against Devasthanam Board in Uttarakhand: देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड सरकार के लिए नई मुसीबत बढ़ाता जा रहा है. तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने पर अड़े हैं तो वहीं सरकार इस कंफ्यूजन में है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर क्या निर्णय लिया जाए. हालांकि, देवस्थानम बोर्ड की कल एक बड़ी बैठक देहरादून में होगी उसके बाद तय होगा कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार क्या निर्णय लेती है. तीर्थ पुरोहितों को बैठक में ना बुलाने को लेकर उनकी नाराजगी सामने आने लगी है. तीर्थ पुरोहित कर रहे हैं विरोध उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड बनने के बाद से ही तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. आज भी तमाम तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री समेत चारों धामों में तीर्थ पुरोहित सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पुरोहितों का आरोप है कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार आपस में ही सहमत नहीं है.More Related News