![देवस्थानम बोर्ड के मामलों को देख रहे पैनल के प्रमुख को दिया गया कैबिनेट मंत्री का दर्जा](https://c.ndtvimg.com/2021-06/cpiso6lo_kedarnath-priests-sitin-protest-to-disband-devasthanam-boardjune-13_625x300_13_June_21.jpg)
देवस्थानम बोर्ड के मामलों को देख रहे पैनल के प्रमुख को दिया गया कैबिनेट मंत्री का दर्जा
NDTV India
ध्यानी की अध्यक्षता में समिति का गठन जुलाई में चारधाम देवस्थानम बोर्ड अधिनियम की देखरेख करने और इसमें सकारात्मक संशोधन का सुझाव देने के लिए किया गया था.
देवस्थानम बोर्ड के मामलों को देख रही उच्चाधिकार प्राप्त समिति के प्रमुख मनोहर कांत ध्यानी को गुरुवार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कदम पर अपनी सहमति दी है. ध्यानी की अध्यक्षता में समिति का गठन जुलाई में चारधाम देवस्थानम बोर्ड अधिनियम की देखरेख करने और इसमें "सकारात्मक संशोधन" का सुझाव देने के लिए किया गया था. इस अधिनियम ने पिछले साल चारधाम देवस्थानम बोर्ड का निर्माण किया था, हिमालयी मंदिरों के पुजारियों को निराशा हुई, जिन्होंने महसूस किया कि यह उनके पारंपरिक अधिकारों का उल्लंघन है.More Related News