!['देवदास' को हुए 19 साल पुरे, कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन](https://c.ndtvimg.com/2021-07/ofdlf4co_devdas-film_625x300_12_July_21.jpg)
'देवदास' को हुए 19 साल पुरे, कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन
NDTV India
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म देवदास को आज पुरे 19 साल हो गए हैं. इतने सालों बाद भी फिल्म की लोकप्रियता कम नहीं हुई है.
देवदास बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है. ये फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित की गई थी. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 19 साल पुरे हो गए हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास अभी भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में किए गए सबसे शानदार कामों में से एक है. भव्य सेट से लेकर लुभावने दृश्यों तक, फिल्म निर्माता ने दर्शकों को एक ऐसा सिनेमाई अनुभव दिया, जैसा पहले कभी नहीं था. फिल्म में सभी अभिनेताओं ने जबरदस्त काम किया था.More Related News