देवदास के सेट पर धोती के बार-बार खुलने से खूब परेशान रहे Shahrukh Khan, फिल्म के 19 साल पूरे होने पर किया ये ट्वीट
ABP News
Devdas 19 Years: देवदास फिल्म के 19 साल पूरे होने के मौके पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan)ने ट्वीट कर फिल्म के सफल होने का श्रेय माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली को दिया.
Shahrukh Khan Tweet on Devdas Movie: साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की देवदास (Devdas) बॉलीवुड की सबसे सफल और बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म का हर किरदार, डायलॉग, गाने आज भी लोगों को बखूब याद हैं. फिल्म को 19 साल पूरे हो गए हैं. और इस खास मौके पर फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने को-स्टार्स को थैंक्यू कहने के साथ साथ धोती से जुड़ी मजेदार बात भी बताई है. सेट पर धोती से परेशान थे शाहरुख खान देवदास फिल्म में शाहरुख खान धोती पहने नजर आए थे. लेकिन इन सीन्स की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि बार बार उनकी धोती खुल जाती थी. फिल्म के 19 साल पूरे होने पर शाहरुख ने ने लिखा - शूटिंग के दौरान सभी समस्याओं के बावजूद परेशानियां दूर हो गईं क्योंकि खूबसूरत माधुरी दीक्षित, शानदार ऐश्वर्या, हमेशा खुश रहने वाले जैकी श्रॉफ, जीवन से भरपूर किरण खेर और संजय लीला भंसाली साथ थे. बस मुद्दा था कि धोती गिरती रही! प्यार के लिए धन्यवाद.More Related News