![देवघर रोप वे हादसा: मृतकों के परिजनों को कंपनी देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/dumka-sixteen_nine.png)
देवघर रोप वे हादसा: मृतकों के परिजनों को कंपनी देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा
AajTak
देवघर रोपवे हादसे में मृतकों के परिजनों को कंपनी 25-25 लाख रुपये मुआवजा देगी. कंपनी के जीेएम ने आजतक को बताया कि उन्होंने तीन चेक जिला प्रशासन को सौंप दी हैं.
झारखंड में हुए रोपवे हादसे में जान गंवाने वाले तीनों परिवार के सदस्यों को दामोदर इंफ्रा कंपनी 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देगी. इसके अलावा कंपनी दुमका में तैनात मृतक राकेश मंडल की पत्नी को नौकरी देने के लिए तैयार है.
देवघर में बीते 10 अप्रैल को त्रिकुट रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी दामोदर इंफ्रा मृतकों के परिजनों और आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देगी. कंपनी के जनरल मैनेजर महेश मोइता ने आजतक से फोन पर बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा
मोइता ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को 25 लाख रुपये के तीन चेक सौंप दिए हैं. इसके अलावा कंपनी, दुमका में तैनात कर्मचारी राकेश मंडल की पत्नी को नौकरी देने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि कंपनी पीड़ित परिवारों की मानवता के आधार पर हर संभव मदद करेगी. बता दें कि झारखंड सरकार ने भी तीनों मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
30 लोगों का किया गया रेस्क्यू
देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे में 11 अप्रैल को 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया था. करीब 45 घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद भी तीन लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से दो की मौत तो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही हुई थी. झारखंड सरकार का कहना है कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.