
देवघर रोपवे हादसे में 22 लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल पंजियारा कौन हैं
BBC
करीब 700 फीट की ऊंचाई पर ट्रॉलियों में फंसे 22 पर्यटकों को अपने दम पर बचाने वाले पन्नालाल पंजियारा की जबानी सुनिये... पूरी कहानी
42 साल के पन्नालाल पंजियारा इन दिनों काफी व्यस्त हैं. उनके घर पर उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी है इसलिए वे अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं.
उन्हें उम्मीद है कि स्थितियां सामान्य होने के बाद वे 16 अप्रैल से काम पर वापस जा पाएंगे. वे दामोदर रोपवेज़ इन्फ्रा लिमिडेट (डीआरआइएल) के कर्मचारी हैं. यह कंपनी त्रिकूट पहाड़ पर रोपवे का संचालन करती है.
10 अप्रैल की शाम यहां हुए हादसे और उसके बाद चले रेस्क्यू आपरेशन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी.
लेकिन, पन्नालाल पंजियारा ने करीब 700 फीट की ऊंचाई पर ट्रॉलियों में फंसे 22 पर्यटकों को अपने दम पर बचाया था. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी तारीफ़ की है. इन दोनों नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पन्नालाल से बात भी की.