![देर रात असम के मुख्यमंत्री अस्पताल का दौरा करने पहुंचे, दूसरी लहर से निपटने के लिए नई रणनीति](https://c.ndtvimg.com/2021-05/f8311i8s_himanta-biswa-sarma_625x300_16_May_21.jpg)
देर रात असम के मुख्यमंत्री अस्पताल का दौरा करने पहुंचे, दूसरी लहर से निपटने के लिए नई रणनीति
NDTV India
भारत में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अन्य अस्पतालों में ऑड आवर मैनेजमेंट (odd-hour management) प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. बताते चलें कि सरमा ने पिछले हफ्ते ही असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने आज रात 2.30 बजे गुवाहटी स्थित मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और कोविड की स्थिति का जायजा लिया.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अन्य अस्पतालों में 'ऑड आवर मैनेजमेंट' (odd-hour management) प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. बताते चलें कि सरमा ने पिछले हफ्ते ही असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने आज रात 2.30 बजे गुवाहटी स्थित मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और कोविड की स्थिति का जायजा लिया. एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि विषम परिस्थितियों में गंभीर मरीजों की देखभाल करना खासा चुनौतीपूर्ण होता है. रात 2.30 बजे मैं GMCH का दौरा करने पहुंचा, यह देखने के लिए इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की देखभाल किस तरह से किया जा रहा है. बकौल सरमा, मैं अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट था, साथ ही डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं.More Related News