
देख नहीं पातीं, लेकिन तीरंदाज़ी करती हैं ये लड़कियां
BBC
वो देख नहीं सकतीं पर निशाना सटीक लगाती हैं. पाकिस्तान की पैराएथलीट बख़्तावर ख़ालिद तीरंदाज़ी में माहिर हैं. लेकिन पैरालंपिक में ब्लाइंड आर्चरी शामिल नहीं है.
वो देख नहीं सकतीं पर निशाना सटीक लगाती हैं. पाकिस्तान की पैराएथलीट बख़्तावर ख़ालिद तीरंदाज़ी के हुनर में माहिर हैं. लेकिन पैरालंपिक में ब्लाइंड आर्चरी शामिल नहीं है. इसलिए बख़्तावर अपने कोच के साथ मिलकर मुहिम चला रही हैं कि इस खेल को भी पैरालंपिक में शामिल किया जाए. देखिए बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री और फ़ाखिर मुनीर की ये रिपोर्ट (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News