देखें Video : नेवी में शामिल हुई स्कॉर्पियन क्लास की नई पनडुब्बी INS Vela, हुआ भव्य स्वागत
NDTV India
इसका निर्माण जुलाई 2009 में शुरू हुआ था. पनडुब्बी का नाम मई 2019 में आईएनएस वेला रखा गया था. यह कई तरीके के मशीनों और हथियारों के यह लैश है
भारतीय नौसेना ( Indian Navy) के लिए आज खुशी का दिन है. भारतीय नौसेना को एक और नई पनडुब्बी ( submarine) मिली है. इस पनडुब्बी का नाम है आईएनएस वेला (INS Vela). इस पनडुब्बी को सरकार की स्वामित्व वाली माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड( MDL) की ओर से बनाया गया है. नौसेना में शामिल होने पर इसका भव्य स्वागत किया गया. इस पर नौसेना के अधिकारियों ने ध्वज फहराया. यह पनडुब्बी समुद्र में दुश्मनों से रक्षा करेगी.
More Related News