देखें VIDEO: आइसलैंड में ज्वालामुखी से फूटी लावा की नई धारा
NDTV India
आइसलैंड के मौसम कार्यालय के बयान के अनुसार, 200-मीटर लम्बी यह दरार पहली दरार से लगभग एक किलोमीटर दूर है, जो गेलडिंगाडालुर घाटी में है. मौसम कार्यालय के मुताबिक, यह दरार दोपहर लगभग 12 बजे (GMT) खुली.
आइसलैंड के 'बेहद खूबसूरत' दो हफ्ते पुराने ज्वालामुखी में सोमवार को उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया, जब टेलीविज़न की तस्वीरों के मुताबिक उसमें एक नई दरार दिखी, जिसमें से लावा निकलना शुरू हो गया. आइसलैंड के मौसम कार्यालय के बयान के अनुसार, 200-मीटर लम्बी यह दरार पहली दरार से लगभग एक किलोमीटर दूर है, जो गेलडिंगाडालुर घाटी में है. मौसम कार्यालय के मुताबिक, यह दरार दोपहर लगभग 12 बजे (GMT) खुली.More Related News