देखें, रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस हैं Human की ड्रग विक्टिम 'दिपाली', जीती हैं ऐसी जिंदगी
ABP News
Humar Actress Deepali Riddhi Kumar : इन दिनों डिज़्नी प्लस हॉट स्टार की सीरीज़ 'ह्यूमन' काफी चर्चा में है.इसी सीरीज़ में मेडिकल की दुनिया की हकीकत से रूबरू करवाया गया है.
Humar Actress Deepali : इन दिनों डिज़्नी प्लस हॉट स्टार की सीरीज़ 'ह्यूमन' काफी चर्चा में है.इसी सीरीज़ में मेडिकल की दुनिया की उस हकीकत से रूबरू करवाया गया है जिसे देखकर आपकी रूंह कांप जाएगी. सीरीज़ मेंं शेफाली शाह, कृति कुलकर्णी, राम कपूर, सीमा बिस्वास,आदित्य श्रीवस्तव लीड रोल में नज़र आ रहे हैं, लेकिन उनके अलावा दो और चेहर ऐसे हैं जिनकी इर्द गिर्द ये कहानी घूमी है. एक वो किरदार जिसकी मां पर ड्रग ट्राइल किया है और एक वो जो ख़ुद ड्रग विक्टिम होती है.
अगर आपने सीरीज़ देखी है तो आप समझ गए होंगे कि हम किस की बात कर रहे हैं. अगर नहीं....तो चलिए हम आपको बताते हैं. हम बात कर रहे हैं मंगू यानी विशाल जेठवा और दिपाली (Deepali) यानी रिद्धि कुमार. इस सीरीज़ में ये दो नए से चेहरे नज़र आ रहे हैं जिनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. दिपाली ने सीरीज़ में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिसपर एक नए प्रकार का ड्रग ट्रायल किया जाता है जो काफी डरी सहमी सी रहती है और अपने दर्द से आज़ाद होना चाहती है, लेकिन बाहर आकर भी वो दलदल में फंस जाती है.