![देखिए शाहरुख खान के लिए लड़की का पागलपन, वैष्णो देवी में करने लगी पीछा, वीडियो वायरल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/12/13/1476265-srkfanvideo.jpg)
देखिए शाहरुख खान के लिए लड़की का पागलपन, वैष्णो देवी में करने लगी पीछा, वीडियो वायरल
Zee News
Shahrukh Khan को देखने के लिए लोगों का पागलपन किसी से भी छिपा नहीं है, उनके घर Mannat के बाहर भी हजारों की संख्या में लोग इंतजार करते रहते हैं. आखिर में उन्हें देखने के लिए एक फैन ने वैष्णो देवी में हद पार कर दी.
नई दिल्ली: शाहरुख खान के देश दुनिया में करोड़ों फैंस हैं. ऐसे में कई बार फैंस दीवानगी की हद पार कर ही देते हैं. हाल ही में Shahrukh Khan टाइट सिक्योरिटी के बीच आधी रात को मां वैष्णो के दर्शन के लिए पहुंचे. ऐसे में उनके ब्लैक हुडी में चेहरा छिपाते हुए जाने के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक क्रेजी फैन का वीडियो सामने आया है. reached to temple . visited Mata Vaishno Devi and marked his attendance by going on foot. King khan arrived back
— Amit Karn (@amitkarn99) — Faisal Khan Fk (@iamfaisal4srk)
More Related News