दृष्टिबाधितों की मदद के लिए चेन्नई के Autism से प्रभावित स्टूडेंट्स ने बनाई विशेष कोविड वेबसाइट
NDTV India
Autism से प्रभावित चेन्नई के तीन स्टूडेंट्स प्रेम, प्रणव श्रीधर और सर्वना राज ने दृष्टिबाधित समुदाय को कोविड-19 से संबंधित अहम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए देश की पहली वेबसाइट डिजाइन की है.
विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यह है सच. Autism (मस्तिष्क के विकास के दौरान होने वाली बीमारी) से प्रभावित चेन्नई के तीन स्टूडेंट्स प्रेम, प्रणव श्रीधर और सर्वना राज ने दृष्टिबाधित समुदाय को कोविड-19 से संबंधित अहम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए देश की पहली वेबसाइट डिजाइन की है.साइट www.hashackcode.com/covid-19 पर इन्होंने राज्य सरकारों और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के जटिल सरकारी डेटा को ग्राफिक्स, चार्ट्स और तस्वीरों के जरिये HTML फॉर्म में सरल ढंग से समझाने का प्रयास किया है ताकि दृष्टिबाधित लोग द्वारा इस्तेमाल स्क्रीन रीडर इसे 'पढ़' सके. आमतौर पर स्क्रीन रीडर्स ऐसे फॉर्म में दिए गए डेटा या जानकारी को 'रीड' नहीं कर पाता और दृष्टिबाधित लोग इस तक पहुंच नहीं पाते.More Related News