
दूसरे लॉकडाउन में कोरोना बना साइबर अपराधियों की कमाई का जरिया, दिल्ली पुलिस ने बचाए जरूरतमंदो के 1 करोड़ 19 लाख रुपए
ABP News
दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने साइबर फ्रॉड के 595 मामले दर्ज किए और 231 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि दूसरे लॉकडाउन में भी साइबर अपराधियों ने ठगी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है. दिल्ली में हजारों लोगों के साथ ठगी की गई और इस बार ठगी के लिए इन साइबर क्रिमिनल्स ने उन लोगों को निशाना बनाया, जिनके अपने कोरोना से लड़ रहे थे. साइबर अपराधियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड की दवाइयों के नाम पर लोगों को चूना लगाया. दिल्ली पुलिस ने इन शातिर ठगों से लोगों को बचाया भी. अगर आंकड़ों की बात करे तो दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ 19 लाख रुपये लोगों के डूबने से बचाए. दरअसल दूसरे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की थी. इसका मकसद था लोगों को इन साइबर क्रिमिनल्स से बचाना. जैसे ही साइबर हेल्पलाइन पर पुलिस को कोई ठगी की कॉल मिलती थी पुलिस एकाउंट से ट्रांसफर हुए पैसे को बैंक वालों से बात कर के रुकवा देती थी. यही, वजह है कि पुलिस ने 1 मई से लेकर 27 जून तक दिल्ली की जनता के 1 करोड़ 19 लाख रूपये ठगे जाने से बचाए.More Related News