
दूसरे बेटे जहांगीर को जन्म देने के बाद करीना कपूर ने करियर को लेकर किया बड़ा फैसला, अब बनीं प्रोड्यूूसर
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पहली बार प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं. वह एकता कपूर के साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रही हैं. इस फिल्म को हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बेटे जेह के जन्म के लगभग 6 महीने बाद प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं. वह एकता कपूर के साथ एक थ्रिलर फिल्म के लिए प्रोड्यूस बन गई हैं. जी हां, आपने सही सुना! करीना अब प्रोडक्शन की ओर रुख कर रही हैं और हाल ही में इसकी पुष्टि भी की है. करीना कपूर खान ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनके पहले प्रोडक्शन को डायरेक्टर हंसल मेहता के अलावा कोई नहीं करेगा. उनकी पिछली फिल्मों और पिछले प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए, करीना ने दावा किया कि यह वेंचर उनके लिए 'बहुत कुछ' चिह्नित करेगा. फिल्म में वह एक भूमिका में भी नजर आएंगी.More Related News