![दूसरे बेटे का नाम Jehangir रखने पर ट्रोल हुए Saif Ali Khan-Kareena Kapoor, बहन Saba ने कहा, जियो और जीने दो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/b6fb8d0a8e0dabef077a38a77fcd14b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दूसरे बेटे का नाम Jehangir रखने पर ट्रोल हुए Saif Ali Khan-Kareena Kapoor, बहन Saba ने कहा, जियो और जीने दो
ABP News
जहांगीर (Jehangir) नाम को लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का सोशल मीडिया पर उसी तरह विरोध होना शुरू हो गया है जिस तरह तैमूर के जन्म के समय हुआ था.
Controversy on Saif Ali Khan and Kareena Kapoor second baby name Jehangir: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे के नाम का खुलास हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने अपनी 9 अगस्त को लॉन्च की किताब 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबिल' में दूसरे बेटे का नाम जहांगीर (Jehangir) बताया है. जैसे ही ये खबर आई 'जहांगीर अली खान' सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. सोशल मीडिया पर इस नाम के चयन को लेकर कई लोग सैफ और करीना का विरोध कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, पहला तैमूर, दूसरा जहांगीर और तीसरा औरंगजेब होगा.More Related News