...दूसरे दल में चला जाऊं तो खुद को क्या जवाब दूंगा, NDTV से बोले कपिल सिब्बल
NDTV India
कपिल सिब्बल ने कहा कि अमेरिका-इंग्लैंड में आपने अदला-बदली देखी है. हिंदुस्तान में ही ये क्यों होता है. जनता को भरोसा हो चुका है कि ये नेता एसे ही हैं. कोई भी पार्टी नीतियं के आधार पर नहीं चल रहा है.
एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल (Jitin Prasad Joins BJP) होने के बाद से सियासी हंगामा मचा हुआ है तो दूसरी ओर प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है. जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने पर कपिल सिब्बल ने एनडीटीवी से बातचीत की है. जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर कपिल सिब्बल ने कहा कि किसी नेता को लगता है कि पार्टी में सुनवाई नहीं हो रही या कुछ और दिक्कतें हैं तो पार्टी छोड़ना एक व्यक्ति का अधिकार है. उन्होंने कहा कि किसलिए छोड़ी, ये जितिन प्रसाद जी जानते हैं. सवाल ये है कि जिस पार्टी के साथ आप 30 साल से जुड़े हए हैं. जिस पार्टी के ख़िलाफ़ आप बंगाल में रोज़ बयानबाज़ी करते थे, अचानक उसी पार्टी में आप शामिल हो गए.More Related News