दूसरे चरण की डिसइंगेजमेंट के बाद अब भारत और चीन की सेनाएं रूस में करेगी साझा युद्धाभ्यास
ABP News
India China Military Exercise: एससीओ के सदस्य देशों का साझा सैन्य युद्धभ्यास रूस के ओरेनबर्ग में 11 से 25 सितंबर के बीच होने जा रही है,
India China Military Exercise: पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी के गोगरा इलाके में दूसरे चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद अब भारत और चीन की सेनाएं अगले महीने रूस में होने वाली एससीओ मल्टीनेशन मिलिट्री एक्सरसाइज में हिस्सा लेने जा रही हैं. पिछले 15 महीने से भारत और चीन के बीच चल रहे टकराव के बीच ये पहली बार होगा कि दोनों देशों की सेनाएं साझा युद्धभ्यास करेंगी. जानकारी के मुताबिक, शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाईजेशन (एससीओ) के सदस्य देशों का साझ युद्धभ्यास रूस के ओरेनबर्ग में 11-25 सितंबर के बीच होने जा रही है. भारतीय सेना भी इस साल युद्धभ्यास में हिस्सा लेगी. क्योंकि चीन और पाकिस्तान भी एससीओ संगठन के सदस्य हैं इसलिए उनकी सेनाएं भी युद्धभ्यास में हिस्सा लेंगी. एससीओ संगठन में भारत, रूस, चीन और पाकिस्तान सहित कुल आठ देश हैं.More Related News