दूसरे एलिमिनेटर में Bengaluru Bulls ने Gujarat Giants को हराया, सेमीफाइनल में Dabang Delhi से लेगी पंगा
ABP News
गुजरात जायंट्स की डिफेंस इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रही, जहां बुल्स ने 14 सफल टैकल किए, तो जायंट्स के नाम सिर्फ चार टैकल प्वाइंट्स दर्ज हुए.
सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के दूसरे एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने 49-29 से हरा दिया. इस जीत के साथ जहां बेंगलुरु बुल्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, तो गुजरात जायंट्स का सफर आज रात समाप्त हो गया. इस मुकाबले में बुल्स ने दोनों विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने मैच में सबसे अधिक 13 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो महेंदर सिंह (Mahender Singh) ने अपना हाई-5 पूरा किया.
सौरभ नांदल और अमन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 4-4 टैकल किए. दूसरी ओर गुजरात का कोई भी रेडर 10 अंकों के आंकड़े को नहीं छू सका. एचएस राकेश ने 8 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो परवेश भैंसवाल ने तीन खिलाड़ियों को मैट के बाहर भेजा. अब सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स का सामना 23 फरवरी को दबंग दिल्ली से होगा.