
"दूसरे आक्रमणकारियों के लिए सबक", तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी के दौरान काबुल एयरपोर्ट पर दी तीखी प्रतिक्रिया
NDTV India
तालिबान प्रवक्ता जाबिउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने कहा कि अफगानिस्तान को बधाई, यह जीत हम सभी के लिए है.तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि यह जीत दूसरे हमलावरों के लिए सबक है.
अफगानिस्तान (Afghanistan two decades of war) से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर मुहर लगने के साथ तालिबान ने अमेरिका समेत सभी मुल्कों को बड़ा संदेश दिया है. तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट से अमेरिकी वापसी के दौरान रनवे पर ही तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि यह दूसरे देशों के लिए सबक है. तालिबान प्रवक्ता जाबिउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने कहा कि अफगानिस्तान को बधाई, यह जीत हम सभी के लिए है.तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि यह जीत दूसरे हमलावरों के लिए सबक है.More Related News