दूसरी लिस्ट फाइनल करने को BJP की अहम बैठक, महाराष्ट्र-बिहार समेत इन राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा जारी
AajTak
बीजेपी ने अभी तक महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, तमिलनाडु जैसे राज्यों में एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. महाराष्ट्र और बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत जारी है. पंजाब में बीजेपी और अकाली दल के साथ आने की बात कही जा रही है और उसी के बाद सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी.
लोकसभा चुनाव का समय करीब है, 13 मार्च के बाद कभी भी चुनावों की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है. बीजेपी अपने 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस की ओर से भी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इस बीच आज सोमवार शाम को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक बार फिर हो रही है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर हो रही इस बैठक में पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हैं.
इस बैठक में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, केरल, गोवा और पश्चिम बंगाल की बची हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है. दिल्ली की 2, गुजरात की 11, गोवा 1, झारखंड 2 (एक सीट आजसू को दी गई है), केरल (8) इनमें कुछ सहयोगियों को दी जानी हैं, एमपी 5, मणिपुर 2, मेघालय 2, मिजोरम-नगालैंड 1-1. राजस्थान 10, सिक्किम 1, तेलंगाना 8, उत्तराखंड 2, उत्तर प्रदेश 28, पश्चिम बंगाल में 22 सीटों पर अभी उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है.
इन राज्यों में एक भी उम्मीदवार की घोषणा अब तक नहीं
वहीं बीजेपी ने अभी तक महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, तमिलनाडु जैसे राज्यों में एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. महाराष्ट्र और बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत जारी है. पंजाब में बीजेपी और अकाली दल के साथ आने की बात कही जा रही है और उसी के बाद सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी.
आंध्र में कुनबा बढ़ाने पर बीजेपी का मंथन
आंध्र प्रदेश में टीडीपी जनसेना से हुए गठबंधन के बाद बीजेपी छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेगी तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ दोबारा गठबंधन की संभावना खत्म होने के बाद अब बीजेपी शशिकला के भतीजे AMMK के दिनाकरण और एआईएडीएमके से निष्कासित ओ पनीरसेल्वम से चर्चा कर रही है. बीजेपी की नजरें पीएमके और डीएमडीके पर भी हैं. उधर, कर्नाटक में बीजेपी कई नए चेहरे उतारने जा रही है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.