दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन से मौत न होने के बयान पर बोली कांग्रेस, ये पहली सरकार है जो न सुन सकती है और न देख
ABP News
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमले के तेज करते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसा कहती है तो यह ऐसी पहली सरकार है जो न सुन सकती है और न ही देख सकती है.
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत न होने के सरकार के राज्यसभा में मंगलवार को दिए बयान को कांग्रेस न आड़े हाथों लिया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम यह भलीभांति जानते हैं को ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया ता और कई कोरोना के मरीज की मौत हो गई. खड़गे ने सरकार पर हमले के तेज करते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसा कहती है तो यह ऐसी पहली सरकार है जो न सुन सकती है और न ही देख सकती है. इससे पहले स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.More Related News