दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 8.4%, तीव्र वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा बरकरार; 8 बातें
NDTV India
Economic Growth Rate : देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत रही. इसके साथ ही वृद्धि दर कोविड-पूर्व स्तर को पार कर गयी है. उम्मीद से बेहतर वृद्धि दर के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था इस साल प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज वृद्धि हासिल करने के रास्ते पर है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर पहली तिमाही की 20.1 प्रतिशत वृद्धि दर की तुलना में धीमी पड़ी है. हालांकि यह पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 7.4 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले बेहतर ही है.
More Related News