'दूसरी तरफ से कार आई और मोड़ पर कंट्रोल खो बैठा ड्राइवर', जम्मू बस हादसे के पीड़ित की आपबीती
AajTak
अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमरचंद ने बताया कि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ को पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बस से कंट्रोल खो बैठा. लिहाजा बस खाई में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिव खोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे.
जम्मू के अखनूर में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक बस तीर्थयात्रियों को लेकर यूपी के हाथरस से जम्मू के शिव खोड़ी जा रही थी, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 लोग घायल हो गए. हादसा थाना अखनूर के अंतर्गत तुंगी मोड़ (चौकी चौरा) के पास हुआ. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब 12:35 बजे बस नंबर UP81CT-4058 खाई में गिर गई. बस ने अपनी यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू की थी. बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी जा रही थी.
शवों को अखनूर उप-जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को पहले इलाज के लिए अखनूर अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद 36 घायलों को एंबुलेंस में जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है. अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 36 से अधिक यात्रियों को जीएमसी अस्पताल लाया गया है. उनमें से छह की हालत गंभीर है.
अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमरचंद ने बताया कि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ को पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बस से कंट्रोल खो बैठा. लिहाजा बस खाई में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिव खोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) फैसल कुरैशी, परिवहन आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. एसएसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस में यात्रियों की संख्या अधिक नहीं थी. एसएसपी और जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए जीएमसी अस्पताल का दौरा किया. एलजी मनोज सिन्हा ने इस दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.