दुश्मनों को डुबोने आ रही ताकतवर सबमरीन INS वागशीर, 20 अप्रैल को समंदर में उतरेगी, जानिए इसके बारे में सबकुछ
ABP News
आईएनएस वागशीर (INS Vagsheer) बेहद आधुनिक नैविगेशन ट्रैकिंग सिस्टम से लैस है. दुश्मन देशों की चालों को बेकार किया जा सके इसलिए इसमे कई तरह के हथियारों को भी शामिल किया गया है.
समंदर में अब भारतीय नौसेना से टकराना दुश्मनों के लिए आसान नहीं होगा. भारतीय नौ सेना की सेवा में जल्द ही एक और पनडुब्बी शामिल होने वाली है. समुद्री सरहदों की रक्षा के लिए आईएनएस वागशीर (INS Vagsheer) सबमरीन जल्द ही भारतीय नौसेना का हिस्सा बनेगी. आईएनएस वागशीर पनडुब्बी 20 अप्रैल को लॉन्च की जाएगी. प्रोजेक्ट -75 के तहत छठी पनडुब्बी जल्द ही भारतीय सेवा में दाखिल होगी. इस पनडुब्बी से भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ेगी. आईएनएस वागशीर पनडुब्बी 20 अप्रैल को लॉन्च की जाएगी. इस पनडुब्बी का निर्माण पूरा हो चुका है. लगभग 40 फीसदी भारतीय निर्मित उपकरण इस पनडुब्बी में लगाए गए हैं.
INS वागशीर 20 अप्रैल को होगी लॉन्च