दुशांबे में खड़ा विमान और काबुल में फंसे लोग, काबुल के कोहराम ने बढ़ाई भारत के निकासी मिशन की मुश्किलें
ABP News
काबुल एयरपोर्ट पर हालात नाज़ुक बने हुए हैं. ऐसे में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने का काम मुश्किल में पड़ रहा है.
नई दिल्लीः काबुल एयरपोर्ट पर नाज़ुक हालात के मद्देनजर अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने का काम मुश्किल में पड़ रहा है. फ्लाइट शेड्यूलिंग की समस्या के कारण अफ़ग़ानिस्तान भेजा गया भारतीय वायुसेना का विमान गुरुवार रात उड़ान नहीं भर सका है. विमान फिलहाल ताजिकिस्तान के दुशांबे में है और काबुल के लिए उड़ान का सिग्नल मिलने का इंतजार कर रहा है. वहीं करीब 200 से अधिक भारतीय और कुछ अफगान नागरिक भारत आने की बेसब्री से बाट जोह रहे हैं. इस बीच भारतीयों की निकासी के लिए मिशन काबुल की रफ्तार बढाने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेशनमंत्री टोनी ब्लिंकन से बात की है. ऐसे में उम्मीद है कि शुक्रवार देर शाम तक यह विमान उड़ान पर सके. ऐसे में C17 विमान के शनिवार सुबह हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है.More Related News