दुर्लभ बीमारी 'SMA' से पीड़ित है छत्तीसगढ़ की सृष्टि, 16 करोड़ का इंजेक्शन खरीदेगी कोयला कंपनी
ABP News
सृष्टि के पिता सतीश छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित दीपका कोयला खदान में काम करते हैं. इस कोयला खदान का संचालन सरकारी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड (एसईसीएल) करती है.
देश में पिछले कुछ सालों से एक दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी’ सुर्खियों में है. छोटे बच्चे इस गंभीर बीमारी के चपेट में आ जाते हैं. इसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाया जाता है. इस बीमारी के चपेट में छत्तीसगढ़ के कोरबा में रहले वाली सृष्टि आ गई है. सृष्टि के लाचार पिता सतीश कुमार रवि उसके इलाज के लिए एक-एक पाई जमा कर रहे हैं. एसईसीएल ने 2 साल की मासूम बच्ची के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.
कोयला खदान में काम करते हैं सृष्टि के पिता
More Related News