
दुर्घटनावश मिसाइल चलने का मामला: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद के दोनों सदनों में देंगे बयान
ABP News
भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह ‘‘खेदजनक’’ घटना नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भूलवश पाकिस्तान की ओर दागे गए मिसाइल के बारे में कल यानी मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे. भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह ‘‘खेदजनक’’ घटना नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इसमें एक ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है. उससे एक दिन पहले पाकिस्तान ने कहा था कि भारत से छोड़ी गई एक ‘हाई-स्पीड प्रोजेक्टाइल’ उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई और पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में मियां चन्नू के पास गिरी.