दुर्गा अष्टमी पर सरयू स्नान के बाद साधू ने पहने पीले वस्त्र, फिर काट दी हथेली
AajTak
अयोध्या में एक साधु ने सरयू नदी के घाट पर अपने हाथ का पंजा काट लिया. पुलिस ने साधु को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. साधु की जेब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा एक खत मिला है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मिट्टी भराई, शौचालय योजना में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
अयोध्या में सरयू घाट पर सोमवार को एक साधू ने अपना दाहिना हाथ काटकर अलग कर दिया. घटना से पहले साधु ने नदी में स्नान करने के बाद पीले वस्त्र पहने थे. इसके बाद पूजा-अर्चना की. दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसा करने के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल साधु और उसके कटे हुए हाथ को उठाकर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि साधु की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.
साधु बिहार प्रांत के अररिया के बरगवां थाना सीमा में आने वाले सेमरवानी गांव का रहने वाला है. उसकी पहचान विमल कुमार मंडल पुत्र स्वर्गीय रामदत्त मंडल के रूप में हुई है.
पीएम के नाम लिखा खत मिला
कोतवाली अयोध्या प्रभारी विमल कुमार शर्मा ने बताया, "साधु की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है. आशंका जताई जा रही है कि यह काम उसने तंत्र-मंत्र के लिए किया है. साधु की जेब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा गया एक पत्र भी मिला है."
उन्होंने आगे जानकारी दी, "इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मिट्टी भराई, शौचालय योजना, राजस्व और भूमि सुधार सड़क ढलाई योजना, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.