
दुबली-पतली बेटी पलक को लोगों ने कह दिया कुपोषित, श्वेता तिवारी ने दिया करारा जवाब
ABP News
सोशल मीडिया पर पलक की ट्रोलिंग हो रही है और लोग उन्हें कुपोषित करार दे रहे हैं. इसपर मां श्वेता ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है.
टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले दो दशक से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. अपनी एक्टिंग जर्नी में श्वेता कई उतार-चढ़ावों से गुजरी हैं. कभी उन्हें काफी तारीफें मिलीं तो कभी निगेटिव कमेंट्स भी मिले. शोबिज में कदम रख चुकीं उनकी बेटी पलक तिवारी इस सबके लिए नई हैं. उन्होंने हाल ही में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है. पलक अपने लुक्स के चलते काफी तारीफें बटोरती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वजन के चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर पलक की ट्रोलिंग हो रही है और लोग उन्हें कुपोषित करार दे रहे हैं. हाल ही में पलक की मां श्वेता ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, अभी भी लोग बोलते हैं, ये कितनी सुकड़ी है लेकिन मैं उसे कुछ नहीं कहती. आप जैसे हैं, प्रिटी हैं. आप स्वस्थ हैं, आप दौड़ सकते हैं, आपकी हेल्थ अच्छी है तो कोई दिक्कत नहीं है. पलक भी अगर हेल्दी है, अच्छी है तो मुझे नहीं परवाह है कि उसकी बॉडी कैसी है.