![दुबई से मिक्सर ग्राइंडर में छिपा कर लाए थे 1399 ग्राम सोना, IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार](https://i.ndtvimg.com/i/2015-10/igi-airport_650x400_41444751806.jpg)
दुबई से मिक्सर ग्राइंडर में छिपा कर लाए थे 1399 ग्राम सोना, IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
NDTV India
अधिकारियों ने सोने को बारमद कर लिया है. उसका वजन 1399 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 63 लाख रुपये के करीब है.
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग (Custom Department) के अधिकारियों ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब 63 लाख का सोना दुबई से मिक्सर ग्राइंडर में छिपा कर लाया था. अधिकारियों ने सोने को बारमद कर लिया है. उसका वजन 1399 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 63 लाख रुपये के करीब है.More Related News