दुबई में ब्रेनवॉश-जॉर्जिया में ट्रेनिंग, पंजाब को दहलाने की साजिश... अमृतपाल को ISI ने ऐसे किया तैयार
AajTak
अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है. इसे अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था. दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने संगठन की कमान संभाली. अमृतपाल दुबई में रहकर ही ISI के संपर्क में आया था. उसने भारत आने से पहले जॉर्जिया में ट्रेनिंग ली थी.
पंजाब पुलिस का वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी हैं. अब तक अमृतपाल सिंह के 112 समर्थक और करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, वह खुद फरार हो गया.पंजाब पुलिस की कई टीमें भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी हैं. अमृतपाल के खिलाफ अब तक जांच में सामने आया है कि वह दुबई में ISI के संपर्क में आया था. इसके बाद ISI द्वारा उसे जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी.अमृतपाल का संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी है. आईए जानते हैं कि अमृतपाल मामले में अब तक क्या क्या बड़े खुलासे हुए...
अमृतपाल को लेकर हुए ये बड़े खुलासे - भारत आने से पहले ISI द्वारा अमृतपाल को जॉर्जिया में ट्रेनिंग दी गई थी. - अमृतपाल ने पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने के लिए सुनियोजित योजना बनाई है. - अमृतपाल के संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी हैं. - ISI के द्वारा फंडिंग, आतंकियों को शेल्टर और ड्रोन द्वारा हथियारों की सप्लाई की गई. - जांच में सामने आया है कि अमृतपाल दुबई में रहते हुए आईएसआई के संपर्क में आया, जहां पहले से कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट रहते हैं. - आईएसआई ने अमृतपाल को फंडिंग दी और इसी वजह से वह पाकिस्तान के समर्थन से भारत में खालिस्तानी मूवमेंट चलाने के लिए लौटा. - पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वह कई बार भारत से युद्ध में भी हार चुका है.ऐसे में वह कभी जम्मू कश्मीर तो कभी पंजाब में साजिश रचता रहा है. इस बार आईएसआई ने अमृतपाल को भारत के खिलाफ अपना हथियार बनाया.
अपनी फोर्स बना रहा था अमृतपाल
अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपना फोर्स बना रहा था. पुलिस ने अमृतपाल के घर से AKF मार्क वाली जैकेट्स बरामद की हैं. उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित घर के गेट और दीवार पर भी AKF लिखवाया गया था. उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी AKF लिखा मिला है. यानी इस बात के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहा था.
चार समर्थक डिब्रूगढ़ भेजे गए
अमतृपाल के चार समर्थकों को सुरक्षा कारणों की वजह से एयरफोर्स के विशेष विमान से असम के डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया है. अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने भी सरेंडर कर दिया है. इसके अलावा जालंधर में महतपुर के सलीना गांव से अमृतपाल की PB 10 FW6797 नंबर वाली एक लावारिस ईसूजूकार बरामद की गई. बताया जा रहा है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह इसी गाड़ी से भागा था. इस गाड़ी से एक 315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है. यह गाड़ी अनोखरवाल के मनप्रीत सिंह की है. उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.