
दुबई में टैक्सी ड्राइवर की नौकरी कर रहे भारतीय ने लॉटरी में जीते 40 करोड़ रुपए
ABP News
दुबई में टेक्सी चलाने वाले शख्स ने लॉटरी में 40 करोड़ रुपए जीते हैं, साथ ही अपने इनाम को अपने 9 दोस्तों के साथ शेयर करने की जानकारी दी है. वहीं रंजीत साल 2008 में केरल से नौकरी की तलाश में दुबई गए थे.
दुबई में सालों से रह रहे टैक्सी ड्राइवर की किस्मत रातों रात बदल गई है. दरअसल उसकी 40 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है. इस टैक्सी ड्राइवर का नाम रंजीत सोमराजन है, जिसकी उम्र 37 साल है. ये साल 2008 में केरल से दुबई चला गया था. वहां रंजीत ने दुबई में टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन रंजीत की किस्मत तक बदली जब शनिवार को वो मस्जिद में थे, तब उनके पास 40 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतने की खबर आई, जिसे सुनकर रंजीत बहुत खुश हुआ. जानकारी के मुताबित रंजीत ने अबू धाबी बिग टिकट ड्रा में पहला पुरस्कार प्राप्त किया है.More Related News