
दुबई के होटल में Sakshi Dhoni ने ऐसा क्या देखा कि शर्म से छुपा लिया मुंह? वायरल हुआ फोटो
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तैयारियों के लिए महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम सीएसके के साथ यूएई पहुंच गए हैं. इसी बीच धोनी की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ यूएई में इस वक्त आईपीएल के दूसरे लेग के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस वक्त माही अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में ठहरे हुए हैं. इसी बीच साक्षी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लोगों के बीच साझा की है जिसके बाद से वो काफी सुर्खियों में हैं. साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने दुबई के होटल में पहुंच कर एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है. दुबई पहुंचने के बाद जैसे ही साक्षी होटल के कमरे में गई, कमरे की सजावट को देख वो हैरान हो गईं. होटल के कमरे को देख वो शर्मा गईं और उन्होंने कमरे की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. इसी के साथ साक्षी ने बताया कि उन्हें अपना हनीमून याद आ गया. साक्षी ने इसी के साथ लिखा कि होटल का कमरा 11 साल बाद भी. उन्होंने दोनों हाथ से चेहरे को छिपाते हुए इमोजी भी लगाई हैं.More Related News