
दुबई एक्सपो 2020 में 3 श्रमिकों की मौत और 70 से ज्यादा घायल, अधिकारियों ने कहा - सुरक्षा मानक "विश्व स्तरीय"
NDTV India
साइट के निर्माण में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 70 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को जोर देकर कहा कि सुरक्षा मानक विश्व स्तरीय थे.
दुबई के एक्सपो 2020 (Dubai Expo 2020) की साइट के निर्माण में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 70 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को जोर देकर कहा कि सुरक्षा मानक "विश्व स्तरीय" थे. इसका खुलासा यूरोपीय संसद (European Parliament) द्वारा छह महीने तक चलने वाले विश्व मेले (World Fair) के बहिष्कार के आह्वान के बाद हुआ है. यूएई (UAE) के मानवाधिकार रिकॉर्ड (Human Rights Record) और अप्रवासी मजदूरों के प्रति अमानवीय प्रथाओं की आलोचना करने के बाद यह आंकड़े सामने आए हैं.
More Related News